सोहनपुर (देवरिया) : जनपद देवरिया के सलेमपुर से मैरवा बिहार को जाने वाले टू-लेन मार्ग पर बनकटिया दूबे के पास रामपुर बुजुर्ग पेट्रोल पंप के नज़दीक ईंगुरी बाजार गांव के ग्रामीण लोगों ने शनिवार को सुबह दस बजे से जाम लगा दिया। उनका कहना था कि मंगलवार से शुरू हुई लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण हमारा गांव पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। हम सभी ग्रामीण गांवों में पानी के जलजमाव से त्रस्त हो गये हैं। क्षेत्र के किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान हमारे गांव की इस दशा पर नहीं है और कोई भी जनप्रतिनिधि अभी तक हमारे बीच नहीं आया है। इस गांव में नट, मुस्लिम, हरिजन, कुशवाहा, ब्राह्मण आदि जातियों के लोग निवास करते हैं। जिनकी संख्या प्रत्येक जाति के लगभग दस घर है। यहां पर चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का आगमन हुआ करता है और हवा-हवाई बातें हुआ करती है। जिससे गांव की दुर्दशा हमेशा ही ढाक के तीन पात के तरह ही रहती है। यहां के स्थानीय लोगों में वर्तमान ग्राम प्रधान एवं भाजपा सरकार को इस समस्या को नजरंदाज करने का आरोप लगाया जाता देखा गया। भीड़भाड़ में ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान एवं भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी व प्रर्दशन किया गया। इनका कहना है कि अगर इस टू-लेन मार्ग को काटकर पानी निकासी की व्यवस्था कर दी जायेगी तो हमारे गांव का पानी आसानी से निकल सकता है। इसी समस्या को लेकर हम सभी ईंगुरी बाजार के ग्रामीणों द्वारा यह मार्ग जाम किया गया है।इस बावत बनकटा थानाध्यक्ष गोपाल प्रसाद को सूचित करने पर उन्होंने बताया कि आज जनपद देवरिया में मुख्यमंत्री का आगमन होने वाला है। जिसमें हम सभी व्यस्त हैं मैं अभी रामपुर बुजुर्ग पुलिस चौकी प्रभारी एवं अन्य कांस्टेबल को मौके पर भेज रहा हूं। ख़बर लिखे जाने तक ग्रामीणों द्वारा सभी आवागमन के साधनों को रोका गया था और बिहार सीमा से सोहनपुर बाजार तक जाम की स्थिति देखने को मिली।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........