यह ब्लॉग खोजें

Translate

ग्रामीण आयुष मिशन भारत सरकार के द्वारा नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन


भागलपुर (देवरिया) : विकासखंड भागलपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरठालाला के बरठा चौराहे पर भागलपुर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मौना गढ़वा के द्वारा नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधि का ग्रामीण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि भागलपुर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मौना गढ़वा के द्वारा जो विकासखंड भागलपुर का इकलौता राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय है, जो मौना गढ़वा में स्थित है, शासन के निर्देश पर लगभग सभी न्याय पंचायतों में भागलपुर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा राष्ट्रीय पोषण शिविर का आयोजन ग्रामीण जनता को आयुर्वेद के प्रति जागरुक करने का कार्य कर रहा है, जिसमें आयुर्वेद के मुताबिक जीवन के लिए जीवनदायिनी बूटियों एक वरदान है, का नि:शुल्क वितरण हो रहा है जो आज बरठालाला चौराहे पर देखने को मिला प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक क्षेत्र के लोगों की भीड़ लगी रही, कार्यक्रम का उद्घाटन रामा जी यादव (समाजसेवी)द्वारा किया गया l चिकित्सा प्रभारी राम गणेश शर्मा द्वारा उपस्थित पीड़ित लोगों से पीड़ा पूछ-पूछ कर स्वस्थ होने की कामना के साथ आयुर्वेद का सेवन करने के लिए निर्देश देते हुए लगभग 100 मरीजों को दवा तथा सुझाव दिया l प्रभारी के साथ सहयोग में रघुपति प्रसाद, अयोध्या सिंह, रीता देवी आशा कार्यकत्री, लगे रहे तथा गांव के असाध्य रोगों से पीड़ित माताओं और बुजुर्गों को सचिन यादव, राजू यादव, अतुल यादव, आलोक तिवारी, सेराज अंसारी पत्रकार आदि नौजवानों ने भीषण बरसात और कोरोना संक्रमण के बाद भी हर घर से लाकर जीवन गायनी औषधि दिलाने का काम किया।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...