गोरखपुर : सहजनवां थाना क्षेत्र के कनकपुरा गांव की सड़क पर एक युवक का खून से लथपथ शव मंगलवार की सुबह मिला। 35 वर्षीय युवक के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। जिससे आस-पास अधिक मात्रा में खून फैल गया था। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई काफी खोजबीन करने के बाद शव की शिनाख्त संत कबीर नगर जिले के कोतवाली कटबंदी गांव के निवासी बालेंद्र सिंह(32) पर के रूप में हुई।
गोरखपुर जिले के सहजनवां इलाके के कनपुरवा गांव के पास मंगलवार को सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। सोशल मीडिया पर शव का फोटो वायरल होने के बाद उसकी पहचान बालेंद्र सिंह रूप में हुई। बालेंद्र के पिता वीरेंद्र सिंह सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी हैं। भाई जनसंदेश सिंह (अधिवक्ता) की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह सूदखोरी विवाद या फिर प्रेम संबंध बताई जा रही है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........