यह ब्लॉग खोजें

Translate

5 - 5 हजार के फरार दो आरोपी पुलिस हिरासत में


सुठालिया (राजगढ़) : पूर्व से लंबित मामलों में अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर उन्हें उनकी वाजिब जगह पहुंचाने जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को लगातार सफलता प्राप्त हो रही है। फरार आरोपियों पर इनाम घोषित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस कप्तान के प्रयास अब रंग ला रहे हैं जहां पुलिस टीम हर संभव प्रयास कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित कर रही है। थाना सुठालिया के अपराध क्रमांक 71/19 धारा 366,376,376 डी,370, भा द वि मैं करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी रामनारायण पिता कंचन सिंह गुर्जर उम्र 55 साल ,निवासी चांदा सलोई थाना बैरसिया जिला भोपाल एवं लाखन पिता हीरालाल गुर्जर उम्र 52 साल,नि0 हुडा थाना सुठालिया को पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी अपने रिश्तेदार के यहाँ जाने के लिए मउ होते हुए जा रहे। तभी घेराबंदी कर मउ पठार पर दोनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो सहित पकड़ने में सफलता मिली ।आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर डंडोतिया, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ब्यावरा सुश्री किरण अहिरवार के नेतृत्व में आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रामकुमार सिंह रघुवंशी, उप निरीक्षक अरुंधति राजावत एएसआई सूरज सिंह, आरक्षक सूरज, बने सिंह, लोकेंद्र छगन, सचिन, मनमोहन, नरेश, सर्जन सतीश विनोद, महिला आरक्षक इतिश्री एवं प्रीति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...