गोरखपुर : हाथरस की गैंग रेप एवं दरिंदगी की शिकार एक बेबस दलित बेटी ने आख़िरकार दम तोड़ दिया। उस बेटी की आत्मा की शांति व उसे न्याय दिलाने के लिए समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आज गांधी प्रतिमा पर कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित किया व असंवेदनशील सरकार को नींद से जगाने हेतु कैडिल मार्च निकालते हुए महिलाओ ने कहा कि बेटियों से निरंतर जारी हैवानियत की जिम्मेदार है, यूपी भाजपा सरकार। इस दौरान प्रमुख रूप से महिला सभा की जिलाध्यक्ष बिन्दा देवी जिला पंचायत अध्यक्ष गीतांजलि यादव पतासी देवी गौड़ सुशीला भारती उर्मिला देवी अख्तर जहां दूईजा देवी अनारकली मौर्या मुनक्का देवी सरिता चौरसिया मीना यादव ज्ञानमती यादव कंचन श्रीवास्तव मंजू देवी रूबी खातून कौशल्या देवी तबीजून निशा आदि मौजूद रहीं।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........