यह ब्लॉग खोजें

Translate

ब्यावरा शहर के किराना व्यापारी की दुकान पर चोरी करने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया माल, किराना सामान, नकदी एवं पास की दुकान से चोरी किया गया सामान मशीन, केचियां, पंखा आदि बरामद किया



ब्यावरा (राजगढ़) : जिले में अपराधियों के हौसलों को पस्त करने जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है जिसके चलते ब्यावरा शहर में एक किराना व्यवसाई के यहां चोरी को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में ब्यावर शहर की पुलिस को सफलता हासिल हुई है। फरियादी विष्णु पिता बाबूलाल साहू उम्र 38 साल निवासी पुनीत टॉकीज के पास ब्यावरा ने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी कि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उसकी दुकान के पीछे दीवार में छेद कर के अंदर घुसकर नगदी व किराना सामान चोरी कर लिया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 502/2020 धारा 457,380 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया इसके पूर्व दिनांक 19.08.2020 को लक्ष्मी नारायण यादव निवासी सुठालिया बाईपास ब्यावरा के प्रतिष्ठान में चोरी करने का प्रयास किया गया जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 500/2020 धारा 379,511 भा द वि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री एस आर दंडोतिया एवं एसडीओपी ब्यावरा सुश्री किरण अहिरवार द्वारा संदिग्ध अपराधियों की चेकिंग करने सहित आरोपियों की पतारसी करने हेतु निर्देश दिए गए परि पालन में थाना प्रभारी ब्यावरा शहर श्री युवराज सिंह चौहान एवं उनके स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक केएन केरकेट्टा, सहायक उपनिरीक्षक एल एस भाटी, सहायक उपनिरीक्षक श्याम लाल धुर्वे, आरक्षक देवीलाल, आरक्षक परमेश्वर दास को मंगलवार को बदमाशों की पता राशि बाबत रवाना किया गया जिन्होंने अथक प्रयास कर आरोपियों का पता कर चोरी गया माल किराना सामान, नकदी व पास की दुकान से चोरी गया सामान मशीन, केचियां एवं पंखा बरामद कर आरोपी वीरम सोंधिया पिता धूलजी सोंधिया उम्र 40 साल निवासी बंसी नगर कॉलोनी ब्यावरा तथा आरोपी सरदार उर्फ सरबिंदर उर्फ सतविंदर पिता प्रीतम सिंह सिख उम्र 40 साल निवासी लुधियाना पंजाब हाल पेट्रोल पंप के सामने कैंट गुना से माल बरामद किया। आरोपीयों ने गब्बू नाई की दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करना तथा लक्ष्मी नारायण यादव के सामान की गाडर का कुंदा तोड़ना व पीछे से खिड़की तोड़ना कबूल किया है। आरोपियों से और भी कई अपराधों के बारे में पूछताछ की जा रही है।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...