यह ब्लॉग खोजें

Translate

अवैध रूप से सटटा करते आरोपी को रंगेहाथों धरदबोचा


आरोपी से सटटा अंक लिखे 05 पर्चे, एक लीड पेन एवं 1140 रूपये नगदी जप्त किये


माचलपुर (राजगढ़) : सट्टे के अवैध व्यापार पर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किए गए हैं, अवैध रुप से चलाये जा रहे सटटे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दण्डोतिया के द्वारा जिले में अवैध रूप से चलाये जा रहे सटटा व्यापार को रोकने हेतू लगातार निर्देशित किया जा रहा है।



निर्देशों के परिपालन में माचलपुर पुलिस की टीम ने सट्टे के अवैध व्यापार के विरुद्ध कार्यवाही की है। मंगलवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम पीपल्या्कुल्मी में अवैध रूप चोरी छुपे सटटा चलाया जा रहा है मुखबिर सूचना पर विश्वास करते हुये ग्राम पीपल्याकुल्मी में दविश दी गई तो एक व्यक्ति ग्राम पिपल्याकुल्मी में गायत्री मन्दिर के पास मोबाईल से सटटा पर्ची पर अंक लिखकर रूपयों पैसों से हार जीत का खेत खिलवाते पाया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अकील पिता शब्बीर खां उम्र 32 साल निवासी ग्राम आवास कालोनी पिपल्याकुल्मी का होना बताया, उक्त आरोपी से 03 मोबाईल, सटटा अंक लिखी पर्ची 17, 1 पैन, एक केल्कूलेटर, 5460 रूपये नगदी जप्त किये गया तथा आते समय मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक और व्यक्ति मुसलमान मोहल्ले में टंकी के पास सटटा पर्ची पर सटटा अंक लिखकर रूपयों पैसौ से हार जीत का खेल खिलवा रहा है, इस मामले कि सूचना पर बताये स्थान पर पहुचे तो देखा की एक व्यक्ति पानी की टंकी के पास सटटा पर्चीयों पर अंक लिखकर रूपयों पैसों से हार जीत का खेल खिलवा रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने नाम नाम नौशाद पिता गफ्फार खां मंसुरी उम्र 31 साल निवासी ग्राम मस्जिद मोहल्ला पिपल्याकुलमी का होना बताया जिससे सटटा देने के संबंध में पूछताछ की गई तो ग्राम पीपल्याकुल्मी के अकील पिता शब्बीर खां उम्र 32 साल निवासी ग्राम आवास कालोनी पिपल्याकुल्मी को सटटा खाईवाल बताया, जिसकी आज दिनांक को गिरप्तारी की गई बाद आरोपी से सटटा अंक लिखे 05 पर्चे, एक लीड पेन एवं 1140 रूपये नगदी जप्त किये गये, जिस पर से थाना माचलपुर में अपराध क्रमांक 277/20 धारा 4क सटटा एक्ट व 278/20 धारा 4क सटटा एक्ट का कायम की विवेचना में लिये गये है। थाना माचलपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से सटटा चलाने वालें लोगों पर कार्यवाही कर 03 मोबाईल, सटटे अंक लिखे पर्चिया, व कुल 6600 रूपये का वाजाप्ता जप्त किया गया है। उपरोक्त कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश पटेल, प्र0आर 410 सुनील कुशवाह, आर0 728 नरेन्द्र सिंह झाला आर0 155 देवीसिंह दांगी, आर0 1050 सीताराम, आर0 781 अमित श्रीवास्तव म0आर0 1033 किरण राजपूत, म0आर0 1044 सीमा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...