यह ब्लॉग खोजें

Translate

कस्टम विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ों रुपए की विदेशी सुपारी और मटर को पकड़ा


गोरखपुर : कस्टम विभाग गोरखपुर को मिली बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, कस्टम विभाग ने 13 ट्रक पर लदे के 91टन विदेशी मटर और 63 टन विदेशी सुपारी दोनों की कीमत 2 करोड़ 28 लाख रुपए बताई जा रही है। यह सुपारी नेपाल बॉर्डर से तस्करी के माध्यम से उत्तर प्रदेश में लाई जा रही थी।



आयुक्त सीमा शुल्क उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड वेद प्रकाश शुक्ला के निर्देशानुसार वी के तिवारी सहायक आयुक्त ,सीमा शुल्क (नि) मंडल गोरखपुर के नेतृत्व में कोरोना काल के दौरान तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने 05 ट्रक में 60975 किलोग्राम विदेशी मटर पकड़ी गयी जिसकी क़ीमत (ट्रक सहित) लगभग रुपया 88 लाख है तथा एक ट्रक में 23800 किलोग्राम विदेशी सुपारी पकड़ी गयी जिसकी क़ीमत (ट्रक सहित ) लगभग रुपया 87.50 आंकी गयी है। इस प्रकार जब अनलॉक की प्रक्रिया (जुलाई) शुरू हुई है तब से लेकर आज की तिथि तक 10 गाड़ी में 91575 किलोग्राम विदेशी मटर जिसकी कुल क़ीमत गाड़ी सहित 1.19 करोड़ ज़ब्त किया गया । ये सभी माल बिहार और उत्तर प्रदेश के नेपाल सीमा से तस्करी होकर भारत के विभिन्न शहरों जाते जिसको सीमा शुल्क मंडल गोरखपुर के अधिकारियों द्वारा गोरखपुर के आसपास पकड़ कर ज़ब्त कर लिया गया। इसके अतिरिक्त 04 गाड़ी में 63291 किलोग्राम विदेशी सुपारी भी ज़ब्त किया, जिसकी क़ीमत वाहन समेत रु 2.28 करोड़ आंका गया है जो की बर्मा बॉर्डर से तस्करी होकर भारत के विभिन्न शहरों में जाना था। जनपद कुशीनगर में माह नवम्बर में इंटरनैशनल एयरपोर्ट शुरू होना सुनिस्चित हुआ है जिसके लिए सीमा शुल्क विभाग गोरखपुर पूरी तरह से अपनी तैयारी कर चुका है।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...