यह ब्लॉग खोजें

Translate

2 मोटरसाइकिल, 4 पानी की मोटर सहित 01 लाख 17 हजार रूपए के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार


राजगढ़ : वाहन चोरी सहित पानी की मोटर चोरी की घटनाओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा ने कड़े निर्देश जारी किए हैं जिसके चलते समस्त थानों में इस हेतु प्रयास तेज कर दिए गए। अपराधियों को ढूंढने हेतु मुखबिर ओं का सहारा लिया जा रहा है मुखबिर मामूर कर तत्परता से कार्यवाही की जाती है वहीं आरोपियों की धरपकड़ में तेजी लाकर अपराधों में कमी लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले में वाहन चेकिंग सघनता से किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं जिसके चलते दिनांक 27/09/2020 को रात्रि मैं कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने खुजनेर रोड पर वाहन चेकिंग लगाई गई थी। दौराने वाहन चेकिंग एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सबमर्सिबल पंप लेकर आते हुए दिखाई दिए वही उक्त व्यक्ति के पीछे एक और मोटरसाइकिल पर व्यक्ति आता दिखाई दिया जैसे ही दोनों ने पुलिस टीम को चेकिंग करते देखा वे दोनों ही मौके से भागने का प्रयास करने लगे तभी मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने संदेहियों को धर दबोचा। दोनों ही वाहन चालकों को स्ट्रीट लाइट के उजाले में लाकर उनसे नाम पता पूछा गया जिन्होंने अपने नाम क्रमशः राहुल पिता बाबूलाल तवर उम्र 25 साल निवासी ग्राम हिनौती थाना कालीपीठ, अमर सिंह पिता परसराम तवर उम्र 60 साल निवासी ग्राम रघुनाथपुरा थाना राजगढ़ एवं मांगीलाल पिता इंदर सिंह कमर उम्र 26 साल निवासी ग्राम हिनोतिया देव थाना कालीपीठ का होना बताया। तीनों ही संधियों से उक्त जलधारा पानी की मोटर के बिल एवं कागजात आदि के बारे में पूछा जो उनके पास नहीं हो ना पाए गए। किस्मत अली से पूछताछ करने पर तीनों संदेशों ने एक मोटरसाइकिल उज्जैन से चोरी करना वही पानी की मोटर को थाना खुजनेर क्षेत्र के गांव लिंबोदा से चोरी करना और राजगढ़ में बेचने के लिए आना बताया। संदेहीयों के ऊपर पूर्ण शंका होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स एवं चार विद्युत मोटर सहित स्टार्टर जप्त किए गए एवं आरोपियों के विरुद्ध थाना राजगढ़ में इस्तगासा क्रमांक 08/2020 धारा 41(1) (4) 102 दंड प्रक्रिया संहिता 379 भादवि के तहत कायम कर जांच में लिया गया है। प्रकरण अग्रिम जांच करते हुए आरोपियों से पूछताछ करने पर 3 हॉर्स पावर की मोटर जलधारा पनडुब्बी एवं एक टिल्लू पंप कीमती ₹15000 थाना राजगढ़ के अपराध क्रमांक 494/2020 धारा 379 भादवि का मशरूका होना पाया गया जिसे ग्राम खजूरी से चोरी किया गया था वही एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा एचएफ डीलक्स उज्जैन में दर्ज अपराध के तहत चोरी होना ज्ञात हुआ वहीं एक जलधारा सबमर्सिबल मोटर चोरी होने के विरुद्ध जिले के थाना खुजनेर में भी प्रकरण पंजीबद्ध है। इस प्रकार थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. दंडोतिया के निर्देशन में एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजगढ़ श्री अंतर सिंह जमरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा ₹117000 का मशरूका जप्त करने में सफलता अर्जित की है वही टीम में उप निरीक्षक धर्मवीर पलैया का विशेष योगदान रहा है, थाना कोतवाली की टीम में धर्मवीर पलैया के नेतृत्व में परिविक्षाधीन उप निरीक्षक मोनिका राय, प्रधान आरक्षक 60 मोहन सिंह चौहान, आरक्षक 539 शादाब खान, आरक्षक 718 बहादुर मीणा, आरक्षक 403 पुरुषोत्तम भील, आरक्षक 737 मनोज गुर्जर एवं सैनिक 230 रईस खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...