यह ब्लॉग खोजें

Translate

कोरोनामय होने को तैयार हमारा देवरिया शहर


ना ही कोई सावधानी....


ना ही कोई सोशल डिस्टन्सिंग....


ना ही मास्क का उपयोग...


 


बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर लगा है लोगों का हुजूम



देवरिया : ना ही चेहरे पर मास्क, और ना ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों से परहेज कर रहे है, जिसके दुर्गामी परिणाम देखने को मिल सकते है लोग बेहिचक रोड पर घूम फिर रहे, जहा देवरिया शहर मे रोज नये कोरोना मरीज़ो का मिलना बदस्तूर जारी है, 


प्रशासन ने कोरोना से सम्बंधित समस्त गाइडलाइन जारी कर रखी जहा बाइक पर दो से जायदा लोग नहीं होने चाहिए वही कुछ लोग इसकी धज्जिया उड़ाते दिख जाएंगे,


कुछ ऐसे ही नजारा आपको प्रधान डाक घर का भी मिल जाएगा जो देवरिया शहर के बीचो बीच सिथित है, यहाँ भी लोग सोशल डिस्टन्सिंग का मज़ाक उड़ाते दिख जाएंगे 


देवरिया कोरोना रूपी बारूद के ढेर पर बैठा है ।लेकिन डाक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी को इस महामारी से कोई लेना देना नही है यहा पर रोज सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है


आजज मरीज़ो की संख्या 131 तक पहुंच गयी है। अगर समय रहते इस पर प्रसासन ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिन बहुत चुनौतीपूर्ण होने की सम्भवना है,


 


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...