खिलचीपुर (म.प्र.) : अपराधों पर सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों को प्रकरणों का त्वरित निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार पंजीबद्ध प्रकरणों में त्वरित विवेचना कर आरोपियों की पतारसी के निर्देश भी दिए गए हैं। निर्देशों के फल स्वरुप थाना खिलचीपुर की पुलिस टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निशा रेड्डी के निर्देशन में बैंक से पैसे निकालते वक्त चोरी गए मसरूका को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दिनांक 05 जून 2020 को फरियादी विजय श्री वस्त्र भंडार खिलचीपुर के मालिक रामगोपाल गुप्ता द्वारा रिपोर्ट किया की बैंक ऑफ इंडिया खिलचीपुर शाखा में दिनांक 3 जून को पैसे जमा करने गया था तो बैंक में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ₹20 हजार रूपए चोरी कर लिए, फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 244/20 धारा 379 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की गई आरोपी राधेश्याम पिता नाथूराम दांगी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कठौतिया थाना खिलचीपुर को उक्त दिनांक को बैंक में देखा गया था संदेह के आधार पर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया एवं चोरी के रुपए अपने घर से निकाल कर पेश करने पर उक्त रुपए पंचान के समक्ष ज़ब्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मुकेश गौड़ के निर्देशन में उपनिरीक्षक शिवदयाल लोधी, आरक्षक राहुल एवं महेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.....