यह ब्लॉग खोजें

Translate

फ़र्ज़ी शिक्षिका पुलिस गिरफ्त में..... फर्जी तरीके से करोड़ों रूपये वेतन लेने का आरोप

कई दिनों से सुर्खियों में चल रही फ़र्ज़ी शिक्षिका को आखिर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। 



कासगंज : अम्बेडकर नगर समेत 25 कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में फर्जी तौर पर शिक्षिका के रूप में नौकरी करने वाली शिक्षिका अनामिका शुक्ला को शनिवार को पुलिस ने कासगंज में हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ बागपत जिले में भी फर्जी नौकरी करने का एक मुकदमा दर्ज हुआ था उसके यहां पकड़े जाने के बाद बीएसए कासगंज की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर कोतवाली में दी गई है। 



शनिवार दोपहर को अनामिका शुक्ला बीएसए कार्यालय कासगंज पहुंची थी जैसी इसकी जानकारी मिली बीएसए ने पुलिस को सूचित कर दिया इसके बाद कोतवाली पुलिस महिला कॉन्स्टेबल को लेकर आई और उसे हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई इस मामले में बीएसए अंजली अग्रवाल की ओर से पुलिस में अनामिका शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दे दी गई है। पुलिस उसके प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी है। बीएसए का कहना है कि अनामिका शुक्ला के बारे में पता चला है कि वह प्रदेश में 25 कस्तूरबा विद्यालयों में फर्जी तौर पर तैनाती पाकर नौकरी कर रही है और करोड़ों रुपए वेतन के रूप में लिये हैं। जिसे लेकर शासन स्तर पर कार्रवाई चल रही है।


 


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...