राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील के मोड़ी गांव से 2 पॉइंट 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पाली जिला आगर मालवा में मेला कोरोना पॉजिटिव मरीज जिसके चलते होगी सीमाएं सील
राजगढ़ : जिले की जीरापुर तहसील के ग्राम मोड़ी के समीपवर्ती ग्राम पायली, जिला आगर मालवा में मरीज मांगीलाल अहिरवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीरापुर द्वारा एक पत्र जारी कर जीरापुर के मोडी गांव के आसपास के कच्चे एवं पक्के मार्ग पर आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित किए जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी जीरापुर को पत्र लिखकर सूचना की गई। साथ ही जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी सूचित किया गया।
उल्लेखित पत्र की कॉपी : 👇👇👇
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.......