यह ब्लॉग खोजें

Translate

लाक डाउन व धारा 144 कानून की धज्जियां उड़ाते लोग

बैंक खुलने से पहले ही बैंक के बाहर लगी जनधन खाताधारकों की भीड़, लाक डाउन. व धारा 144 कानून की धज्जियां उड़ाते लोग



राजगढ़ : नगर में बुधवार को टोटल लाक डाउन के बाद गुरूवार सुबह से ही जनधन खाता धारको एवं ग्रामीणों की भीड़ देखी गई कोविड-19 से बचने के लिए शासन प्रशासन द्वारा कई नियम कानून बनाए गए और सख़्ती बरतने की बात कहीं जा रही वही एक और लॉक डाउन मे सरेआम सारे नियम कानूनों की धज्जियां उड़ती भी देखी जा रही 


 भीड़ देख पुलिस ने कराया बाजार समय से पहले बंद  


 प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद ग्रामीण एवं जनधन खाता धारक को कि आए दिन बैंकों के बाहर लंबी लाइनें देखी जा सकती है सरकार द्वारा समस्त जनधन खाता धारकों के खातों मे ₹500 तीन महीनों तक डालने की बात कही है ₹500 रु निकलाने के लिए जनधन खाता धारक एवं ग्रामीण 7:00 बजे से ही बैंक खुलने के इंतजार में बैठे रहे ₹500 के चक्कर में ग्रामीणों की करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन बैंक के बाहर लगी हुई थी जिसमें कई लोगों ने तो माक्स तक नहीं पहन रखे और सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा इन्हें कोई नियम बताने वाला भी नहीं था गुरुवार सुबह से ही नगर के सभी बैंको.किओस्के सेंटरों एवं किराना व सब्जी की दुकानों में यही नजारा देखने को मिला



भीड़ ना बढ़े इसके लिए यातायात पुलिस पुरानी बस स्टैंड पर बैठे ग्रामीणों को घर जाने को कहा और गांव की ओर से आने वाले लोगों को रोककर समझाइश देते हुए कहा कोरोना महामारी से बचने के लिए घर पर ही रहो सोशल डिस्टेंस एवं मास्क पहन कर ही बाहर निकले बेवजह बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों ने नहीं मानी बात तो चली पुलिस की लाठी।


 


     *हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.......


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...