यह ब्लॉग खोजें

Translate

अपने अथक प्रयासों से जिलाधीश ने गेहूं उपार्जन के क्षेत्र में जिले को पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर दर्ज करवाया

राजगढ़ जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की मेहनत रंग लाई 


गेहूं उपार्जन -प्रदेश में राजगढ़ जिले के किसान का नाम पहले नंबर पर दर्ज हुआ



राजगढ़ : जिला कलेक्टर अपने कार्य के प्रति कितने समर्पित है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की शासन द्वारा आज 15 अप्रैल से की गई समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में राजगढ़ जिले का किसान पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर दर्ज हुआ है।



गेहूं उपार्जन में प्रदेश स्तर पर राजगढ़ जिले के किसान का पहले नंबर पर दर्ज होना महज संयोग नहीं है ।यह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा की गई तैयारियों का ही नतीजा है ।शासन के निर्देशानुसार कोरोना लाकडाउन को देखते हुए विशेष दिशा निर्देशों के तहत गेहूं खरीदी शुरू की गई है ।कलेक्टर द्वारा दिन रात एक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया ।जिले में प्रथम दिन ही 125 किसानों की 1433 कुंटल फसल खरीदी गई ।प्रदेश में पहले स्थान पर सेवा सहकारी समिति टोडी की महिला कृषक भंवर भाई पंजीयन क्रमांक 1206 78 000 177 ने अपनी फसल केंद्र पर ले जाकर तुलाई ।पूर्व तैयारी के अनुसार जब भंवर भाई का नाम राज्य स्तरीय पोर्टल पर दर्ज किया गया तो उनका पहला स्थान रहा । जिला खाद्य अधिकारी शिवकुमार तिवारी ने बताया कि प्रदेश के पोर्टल पर पहला नाम भंवर भाई का दर्ज हुआ है।


 


    *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)


👆


खबरें मध्यप्रदेश की......


खबरें राजगढ़ की........


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.......


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...