यह ब्लॉग खोजें

Translate

सड़क हादसे में एक की मौत

उ.प्र. के देवरिया में अज्ञात वाहन से टकराकर एक की मौत



देवरिया : जनपद सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के लाहिलपार मंन्दिर के आगे अज्ञात बाहन ने ठोकर मार दिया । ठोकर इतनी जोड़दार थी कि गाङी की पररवच्चे उङ गये और युवक की मौत हो गई। 


बरियारपुर रोड पर करौदी चौकी के सिसंवा निवासी ब्रिजेश ठाकुर पुत्र नथुनी ठाकुर किसी कार्यवश बाईक से देवरिया आया था जो वापस देर रात्री 9 बजे के लगभग घर जा रहा था कि अभी वह रास्ते मे लाहिलपार मंन्दिर के आगे बरियारपुर के पास पहुंचा ही था की किसी अज्ञात बाहन ने बाईक मे जोड़दार टक्कर मार दिया जिससे बाईक के परखच्चे उङ गया और बाईक सवार युवक को काफी चोटे लग गई जिससे उसकी मौत हो गई जैसे ही घायल युवक के मौत की सूचना परिजनो को मिला तो घर के लोगो का रो रो कर बुरा हाल हो गया।गांव वालो का कहना है कि लङका बहुत ही अच्छा स्वभाव का था और अपने घर का इकलौटा चिराग था जिससे परिवार मे रोजी रोटी चलती थी। वही गांव के लोगों सहित बीडीसी संजय दूबे ,ग्राम प्रधान कैलाश पासवान,अजीतपाल,रामनरायण गुप्ता,ओम प्रकाश मृतक के परिजनों को सांत्वना दी व ढाढ़स बढ़ाया और ब्रिजेश ठाकुर का पोस्टमार्टम कराने में जुट गए।


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...