आजीविका समूह को डेढ़ करोड़ का ऋण वितरण
राजगढ़ : मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा स्वंय सहायता समूहो का ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे आजीविका मिशन के 156 समूह को 1 करोड़ 56 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रमोद पांडे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्री पांडे ने समूह महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बैंक की ओर से हमेशा सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में ग्रामीण बैंक के वित्तीय समावेश प्रभारी श्री गुलाब हसानी, डीडीएम नाबार्ड श्री धीरेन्द्र कोरी , एलडीएम श्री रविशंकर सिंह , जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक एसके विश्वास ,जिला समन्वयक मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक श्री जीके गुप्ता, आजीविका मिशन के ज़िला परियोजना प्रबन्धक संजय सक्सेना सहित मिशन की जिला टीम एवं बड़ी संख्या मे समूह महिलाएं उपस्थित रही ।
उपस्थित अतिथियों ने समूह महिलाओ को ऋण की राशि आय मूलक गतिविधियों पर लगाने और समय पर ऋण वापसी करने की बात कही। कार्यक्रम में समूह महिलाओ के अनुभव सुनकर भविष्य में ज्यादा से ज्यादा समूहों को ऋण वितरण करने व प्रति सदस्य 50- 50 हजार रुपए ऋण वितरित करने की बात कही। ताकि भविष्य में समूह की महिलाएं अच्छे से अपना व्यवसाय कर सके |नाबार्ड के डीडीएम श्री धीरेंद्र कोरी ने राजगढ़ जिले में समूह के माध्यम से रूरल मार्ट हेतु सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन श्री विकास भारद्वाज ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री अजय सिंह द्वारा किया गया।