पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर जनपद-गोरखपुर द्वारा पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण करते हुए शस्त्रागार, प्रशासनिक भवन, परिवहन शाखा, भोजनालय, बैरक, जिम एवं आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु समस्त अधिकारीगण को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में समस्त पुलिस अधिकारीगण के साथ होली त्यौहार के दृष्टिगत गोष्ठी के क्रम में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष से उनका परिचय प्राप्त करते हुए उनके क्षेत्र में विगत माह में घटित घटनाओं एवं घटनाओं के अनावरण के संबन्ध में पूछ-ताछ करते हुए कहा गया कि किसी भी प्रकरण में जाॅचोपरान्त तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किये जाने में कोई भी विलम्ब नहीं किया जाये तथा विवेचनाओं का निस्तारण साक्ष्य संकलन के आधार पर गुणवत्तापूर्ण किया जाये। विवेचनाओं के निस्तारण एवं शान्ति व कानून व्यवस्था स्थापित किये जाने के क्रम में मा. शासन उ.प्र. एवं पुलिस महानिदेशक उ.प्र. द्वारा जारी निर्देशों का पालन अक्षरशः किया जाये।
होली त्योहार के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारी अपने पर्यवेक्षण में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा बनाये गये नाका प्वाइंट को चेक करे लें तथा बिहार बार्डर एवं अन्य जनपदों के सीमावर्ती थाने अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बार्डर पर सघन चेकिंग करते रहें तथा अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण के रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिस देते हुए प्रभावी कार्यवाही करें। समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने-अपने त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर लें तथा यदि कोई पूर्व में घटना घटित हुई हो तो उनके उभय पक्षों से मिलकर मौके का निरीक्षण अवश्य कर लें तथा शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु यथासम्भव प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करें तथा होलिका दहन हेतु रखे जाने वाले सम्मत के स्थान का भलि-भाॅति भौतिक सत्यापन अवश्य कर लें, जिससे भविष्य में कोई विवाद की स्थिति न उत्पन्न हो। किसी भी छोटी-से-छोटी सूचना पर भी तत्काल प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौके पर पहॅुच कर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। महोदय द्वारा यह भी कहा गया कि उनके द्वारा भविष्य में किसी भी थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया जा सकता है, यदि कोई भी कमी पायी गयी तो संबन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष, प्रभारी अभिसूचना इकाई, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देवरिया उपस्थित रहे।