राजगढ़ जिले में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
स्थानीय स्टेडियम प्रांगड़ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया इस अवसर मुख्य अतिथि माननीय दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री तथा विशेष अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री माननीय जयवर्धन सिंह तथा माननीय प्रियव्रत सिंह मंत्री ऊर्जा विभाग मध्यप्रदेश शासन की गरिमामयी उपस्थित में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तैने कहिए तथा रघुपति राघव राजा राम से किया गया । कार्यक्रम में जिले में चलाई जा रहीं योजनाओं तथा अभियानों एवं उनकी प्रगति के बारे में जिले की कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता ने विस्तार से बताया जिनमें जिले में ड्रॉप आउट बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने संबंधी नवाचार " बादल पर पाँव है "योजनान्तर्गत बालिकाओं/महिलाओं को हाईस्कूल तथा हायरसेकंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण कराकर उनको पुनः शिक्षा से जोड़ा गया है ताकि अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। दूसरा नवाचार "सेम फ्री" अभियान के बारे में विस्तार
से बताया जिसमें जिले के 374 अति कुपोषित बच्चों को अधिकारियों/कर्मचारियों , जनप्रतिनिधियों को गोद दिलाकर उन्हें कैसे तीन माह के अंदर अतिकुपोषण की श्रेणी से बाहर निकाला गया। तीसरा नवाचार जिले में व्याप्त नातरा एवं झगड़ा की कुप्रथा को समूल नष्ट करने के लिए चलाये जा रहे "नातरा झगड़ा मुक्त राजगढ़ अभियान" के विषय मे बताया कि जिले से कैसे नातरा एवं झगड़ा के प्रकरण को समझाइस तथा कानूनी प्रक्रिया के द्वारा , नातरा झगड़ा एक्शन फोर्स की मदद से 123 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बालिकाओ द्वारा प्रस्तुत की गई जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम में जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया । नातरा झगड़ा पीड़ित महिलाओं के लिए होस्टल, जिले के समस्त थानों में महिला डेस्क का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा रिमोट दवाकर किया गया ।कार्यक्रम में लगभग 15 हजार महिलाओं ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका , ग्रामीण आजीविका मिसन की महिलाएं , शिक्षक शिक्षिकायें, स्कूल कॉलेज के छात्राएं , समाजसेवी संगठनों के सदस्य, समस्त अधिकारी कर्मचारी ,अन्य उपस्थित रहे।