सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है.....
सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायकों का नया पैंतरा सामने आया है. सिंधिया खेमे के मंत्रियों और विधायकों के फोन स्विच ऑफ हैं. इसमें विधायक जसवंत जाटव, मुन्नालाल गोयल, गिर्राज दंडोतिया, ओपीएस भदौरिया के अलावा कमलनाथ सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महिला विकास मंत्री इमरती देवी और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट जैसे बड़े नाम शामिल हैं. पता चला है कि ये 6 मंत्री और 11 विधायक बंगलुरू में हैं.
ये 5 मंत्री और 17 विधायक
मंत्री......तुलसी सिलावट,गोविंद सिंह राजपूत, प्रधुम्न सिंह तोमर, इमारती देवी, प्रभुराम चोधरी, महेन्द्र सिसोदिया,
विधायक.....मुन्ना लाल गोयल, गिरिराज दंडोतिया, ओ पी भदोरिया, विरजेंद्र यादव, जसपाल जजजी, कमलेश जाटव, राजवर्धन सिंह, रघुराज कंसना, सुरेश धाकड़ आदि