* विद्युत आपूर्ति हेतु लगाई गई है राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों की ड्यूटी
* विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करने तथा किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध दर्ज होगा एफ आई आर
देवरिया : विद्युत विभाग की कल 5 अक्टूबर से प्रस्तावित हड़ताल/ पूर्ण कार्य बहिष्कार के दृष्टिगत जिलाधिकारी अमित किशोर ने सभी सब स्टेशनों एवं विद्युत केंद्रों पर मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि हड़ताल अवधि में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, लोगों को सुचारू रूप से विद्युत सुनिश्चित हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था रखी गई है। हर केंद्रों पर राजस्व, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों की ड्यूटी लगाई गई है, जो विद्युत आपूर्ति को हर हाल में सुचारू बनाए रखेंगे।
जिलाधिकारी एन आई सी में विद्युत विभाग के प्रस्तावित पूर्ण कार्य बहिष्कार को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि ड्यूटी पर लगे विद्युत विभाग सहित हर कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी, ताकि वे निडर होकर के अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन कर सकें।उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति आवश्यक सेवा है, इसके दृष्टिगत एस्मा लागू है। यदि कोई ड्यूटी करने में या विद्युत आपूर्ति में बाधा पहुंचाता है या नुकसान करता है, तो उसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन को विद्युत आपूर्ति होती रहे,उन्हें कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सभी आवश्यक ब्यवस्थाए सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए कलेक्ट्रेट सभागार में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसमें अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी इस निर्देश के साथ की गई है कि वे विद्युत से जुड़ी समस्याओं का संज्ञान लेंगे और उसका समाधान सुनिश्चित कराएंगे। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने कहा कि प्रत्येक सब स्टेशनों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी,जो हर गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखेंगे। विद्युत आपूर्ति में बाधा डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश पटेल, सी आर ओ अमृतलाल बिंद, अधीक्षण अभियंता विद्युत एस जी श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता विद्युत बृजेश कुमार, आर पी सिंह एवं अन्य जुड़े अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........