यह ब्लॉग खोजें

Translate

वर्षों से नहीं है अपना निजी भवन, किराए के भवनों में संचालित हो रहे प्रदेश के सभी पोस्ट ऑफिस, कहीं इसके पीछे कोई भ्रष्टाचार का खेल तो नहीं


आजादी के बाद भी पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में भाड़े के मकान में चल रहे हैं पोस्ट ऑफिसऔर बैंक : डॉ. धनेश चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता


भागलपुर (देवरिया) : विकास खंड भागलपुर क्षेत्र सहित जनपद की सभी विकास खंडों में भारत को आजाद हुए 74वॉ वर्ष बीतने के बाद भी आज भी पोस्ट ऑफिस और बैंक भाड़े की मकान में छुप के ही चल रहे हैं क्योंकि किसी भी पोस्ट ऑफिस का अपना निजी भवन नही, भाड़े की मकान मे चल रहे है पोस्टऑफिस जिसपर पोस्ट ऑफिस का कोई बोर्ड नहीं लगा रहता हैं, और न ही पोस्ट ऑफिस तक पहुंचने के लिए मुख्य सड़क से कोई लोकेशन बोर्ड नही, आखिर संदेशवाहक के लिए सरकार क्यों नहीं कर रही है व्यवस्था,स्थाई पोस्ट ऑफिस निर्माण के लिए अपना निजी भवन बनाने के लिए कदम क्यों नहीं उठा रही है सरकार, ज्ञात हो कि केंद्र सरकार केंद्र तथा राज्य सरकार किसी भी आवश्यक आवश्यकता के लिए अपना निजी भवन बनाकर अपनी योजनाओं को संचालित करती है देश की जनता के लिए कल्याणकारी सिद्ध होती है, कभी-कभी सरकार के तंत्र बिना जरूरत के आवश्यकता से अधिक जनपद के लगभग बहुत जगहों पर सरकारी आवास तथा बिल्डिंग बना कर छोड़ दिया जाता है, लेकिन केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आखिर अपने निजी भवन में पोस्ट ऑफिस तथा बैंक क्यों नहीं संचालित और खोले जाते हैं, क्या जिस ग्राम सभा में पोस्ट ऑफिस है वह सरकारी भवन बनाने के लिए जमीन नहीं? क्या जहां बैंक चलता है, वहां उस ग्राम सभाओं के पास सरकारी जमीन नहीं? आखिर इन पोस्ट ऑफिस तथा बैंकों पर सरकार का निजी भवन क्यों नहीं बनता? जबकि जनता का इस जगह से दैनिक आवश्यकताएं हैं, फिर भी सरकार को जनता के दर्द का एहसास नहीं होता? जबकि जनता की सुविधाएं जनता तक आसानी से कैसे पहुंचेगी, इसके बारे में सरकार को पोस्ट ऑफिस तथा बैंकों के लिए अपना निजी भवन बनाकर जनता सुविधा प्रदान करना चाहिए।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...