मईल (देवरिया) : विकासखंड भागलपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा बगहा में मईल मुसैला मार्ग पर गांव से पश्चिम एक बिजली का खंभा कुछ दिनों से गिरने की स्थिति में खड़ा है अगर यह बिजली का खंभा गिर गया तो गांव के लोगों के लिए कुछ दिनों तक बिजली का संचालन तो बाधित होगी ही साथ ही साथ बिजली का खंभा टूटना या बिजली के तार का टूट कर गिर जाना या फिर किसी व्यक्ति या जानवर के साथ किसी अनहोनी जैसी घटना घटित हो सकती है अगर समय रहते इससे संबंधित बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया तो किसी ना किसी दिन एक बड़ी घटना घट सकती है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........