लार : नगर की सामाजिक संस्था लार युवा मोर्चा के सदस्यों ने बुधवार के देर शाम लार नगर बस स्टैंड से कैंडिल मार्च निकालते हुए, शहीद संजय चौहान की मूर्ति पर पहुँच कर पीड़िता की दिवंगत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की,और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते लार युवा मोर्चा के संयोजक प्रियेश त्रिपाठी ने कहाँ की दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाय ,।मोर्चा के सदस्य फहीम अनवर लारी ने कहा कि दरिंदो को जल्द से जल्द फाँसी दी जाय ताकि ऐसा जघन्य अपराध करने के लिए कोई दुःसाहस कर न सके ।
मोर्चा के अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने कहा...
हाथरस की बेटी के साथ इतनी हैवानियत की गई, जिसे सुनकर रूह कांप रहा है। इस दौरान कैंडिल मार्च में मोर्चा के सदस्य, जटा शंकर यादव,राशिद लारी, अभिनाश पांडेय, जमशेद अहमद,विक्रम त्रिपाठी, अर्सलान लारी, भीम यादव, नन्दन मिश्रा, अंकुर कुमार, सचिन शर्मा, नीरज पाण्डेय,वसीम अहमद, आलीम लारी, सचिन, अंकुर त्रिपाठी, शैलेश तिवारी, वीरेंद्र चौहान, सुफियान लारी,अमर श्रीवास्तव, अभिषेक पाण्डेय मौजूद रहे ।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........