यह ब्लॉग खोजें

Translate

उप निर्वाचन में प्रयोगार्थ आवश्यक सामानो के दर निर्धारण हेतु बैठक सम्पन्न


देवरिया : सदर337 विधानसभा के उप निर्वाचन हेतु व्यय लेखा प्रस्तुत किये जाने के लिये आवश्यक सामानो के दर निर्धारण हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज, ए.आर.टी.ओ. राजीव चतुर्वेदी सहित राजनैतिक प्रतिनिधियों के साथ जिला पंचायत सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में चुनाव प्रचार, जनसभा, रैली आदि के उपयोग में आने वाले सामानो के दर निर्धारण पर विचार-विमर्श किया गया। कुछ समाग्रियों को छोडकर अन्य सभी सामानो का दर लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दर को ही रखे जाने के लिये जनप्रतिनिधियों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी, जिसे सहर्ष स्वीकार किया गया।



वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन मे जर्मन टेन्ट का दर निर्धारित नही था, अब यदि इस टेन्ट का प्रयोग जनसभा आदि के लिये किया जाता है तो लोक निर्माण विभाग में जो दर आगणित है, वह ही मान्य होगा तथा व्यय लेखा में उसे सम्मिलित किया जायेगा। इस बैठक में आपूर्ति विभाग, विधुत, सडक परिवहन आदि विभागो के अधिकारी सम्मिलित हुए। राजनैतिक दलो की ओर से भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा, राष्ट्रीय लोकदल आदि दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...