जिलाधिकारी ने विधुत आपूर्ति सुचारु बनाये रखने के लिये बैकल्पिक व्यवस्था सहित सब स्टेशनो की सुरक्षा हेतु पुलिस बल की तैनाती के दिए निर्देश
देवरिया : आगामी 5 अक्टूबर से विधुत विभाग की प्रस्तावित पूर्ण कार्य बहिष्कार को लेकर जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में प्रशासनिक, पुलिस विभाग एवं विधुत विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक उनके कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होने प्रस्तावित इस कार्य बहिष्कार के दृष्टिगत सभी एहतियाती उपायों को अपनाये जाने के साथ ही कार्य करने वाले कार्मिकों एवं सब स्टेशनो आदि की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था किये जाने का भी निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विधुत स्टेशनो पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी तथा 133 एवं 220 के.बी.ए. के स्टेशनो पर मजिस्ट्रेट भी लगाये जायेगें, विधुत अनवरत आपूर्ति के लिये वैकल्पिक व्यवस्था भी रखी जाये। उन्होने कहा कि सुचारु रुप से विधुत आपूर्ति हो, इसमें किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान न आये, यह अनिर्वाय रुप से सुनिश्चित होनी चाहिये। उन्होने कहा कि यदि कार्य करने वाले कार्मिकों को बाधित तथा विधुत आपूर्ति में अवरोध उत्पन्न करने एवं किसी भी प्रकार का नुकसान पहुॅचाने की कार्यवाही की जायेगी, तो उससे सख्ती से निपटा जायेगा तथा ऐसे लोगो के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने की कार्यवाही भी होगी। उन्होने कहा कि विधुत आपूर्ति आवश्यक सेवा से जुडा हुआ है। जन सुविधा के दृष्टिगत उन्हे सुचारु रुप से विधुत आपूर्ति हो तथा इस आवश्यक सेवा में कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिये एस्मा भी लगा हुआ है। इसके उल्लंघन पर कडी कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने विधुत विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी कार्यरत विधुत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों का मोबाइल नम्बर तत्कालिक रुप से उपलब्ध करायें। साथ ही उन्होने विधुत व्यवस्था सुचारु बनाये रखने के लिये सहयोग की अपेक्षा की। उन्होने ऐसे कर्मी जो इस दौरान अपना कार्य करना चाहते है, उन्हे आशवस्त करते हुए कहा है कि उन्हे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी। वे निडर होकर के अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी.एन. अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश पटेल, ए.डी.एम. एफ.आर. उमेश कुमार मंगला, ए.एस.पी. शिष्यपाल सिंह, ए.एस.डी.एम. लल्लन राम, अधीक्षण अभियंता विधुत, अधिशासी अभियंता गण आदि मौजूद रहें।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........