यह ब्लॉग खोजें

Translate

बिजली विभाग ने विद्युत चोरी करते पाए जाने पर 5 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज


गोरखपुर : विद्युत विभाग ने विभाग को घाटे से उबारने के लिए बक्शीपुर विद्युत उपकेंद्र के अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम के निर्देश पर उपखंड अधिकारी इंजीनियर राकेश कुमार सिंह अवर अभियंता मोतीलाल भारद्वाज एवं परीक्षण विभाग की संयुक्त टीम ने कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि चेकिंग के दौरान 2 उपभोक्ताओं के मीटर में शंट एंवम एक उपभोक्ता द्वारा डायरेक्ट विद्युत का उपयोग एवं 2 उपभोक्ताओं द्वारा मीटर से छेड़छाड़ करते पाए जाने पर उनके खिलाफ कोतवाली थाने में विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है चेकिंग के दौरान 38 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन को विच्छेदित किया गया है तथा 28.5 लाख रूपया वसूला गया है।



उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी के बहकावे में आकर मीटर से की गई छेड़छाड़ अथवा कम विद्युत बिल आने के लालच में विद्युत मीटर के साथ की गई छेड़छाड़ टेंपरिंग की लिखित रूप से स्वतः घोषणा अधिशासी अभियंता कार्यालय में कर सकते हैं उपभोक्ता के ऐसा करने से उपभोक्ता के विरुद्ध विद्युत चोरी की कोई एफआईआर विभाग द्वारा दर्ज नहीं कराई जाएगी घरेलू बत्ती पंखा lmv1 के मामले में तीन माह तथा वाणिज्यक lmv2 के मामले में छह माह का राजस्व निर्धारण एवं मीटर की कीमत जमा कर उपभोक्ता के मीटर को बदल दिया जाएगा इस प्रकार किसी भी कार्रवाई को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा मीटर के साथ छेड़छाड़ करके विद्युत चोरी करके उपभोक्ता एफआईआर एवं सामाजिक बदनामी से बच सकता है।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...