यह ब्लॉग खोजें

Translate

बलात्कार के मामले में 06 साल से लंवित प्रकरण में आरोपी को इंदौर शहर से किया गिरफ्तार


तलेन (राजगढ) : जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री एस.आर. डंडोतिया एवं एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन में जिले में स्थाई वारंटियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी तलेन निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान द्वारा कार्यवाही की गई है। थाना तलेन पर माननीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय राजगढ़ के प्रकरण क्रमांक 122/14 धारा 363,366,376 भादवि एवं 3/4 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 में बब्लू उर्फ यशपाल पिता रामनाथ निवासी ग्राम नीनोर थाना तलेन का स्थाई वारंट जारी होकर थाना तलेन में तामीली हेतु प्राप्त हुए था। वारंटी की तलाश हेतु पूर्व में भी पुलिस द्वारा काफी प्रयास किये गए थे लेकिन वारंटी बहुत ही शातिर होने से वारन्ट की तामील सम्बभ नही हो सकी। वारंटी के संबंध के विस्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की स्थाई वारंटी इंदौर में निवास कर रहा है थाना तलेन की पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करके स्थाई वारंटी बब्लू उर्फ यशपाल राजपूत को एमआईजी थाना क्षेत्र से स्थाई वारंटी का निबास स्थान की पतारसी कर दविश देकर रविवार को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान ,सउनि इरफान अहमद ,आर.458 दीपक यादव, सैनिक 60 लाल सिंह यादव एवं सायबर सेल रवि कुशवाह एवं शशांक सिंह यादव का सराहनीय योगदान रहा है।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...