लखनऊ : उ.प्र. बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आई.सी.डी.एस. कार्यक्रम के अन्तर्गत होने वाले व्ययों को वहन करने हेतु प्राविधानित धनराशि 13938.43 लाख रूपये (रूपया एक अरब उनतालिस करोड़ अड़तीस लाख तैतालिस हजार मात्र) के सापेक्ष तृतीय त्रैमास हेतु 3052.60 लाखरूपये(तीस करोड़ बावन लाख साठ हजार मात्र रूपये) की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति की गयी है। इस संबंध में जारी शासनादेश में बताया गया कि प्रावधानित धनराशि रूपया 13938.43 लाखरूपये के सापेक्ष प्रथम त्रैमास हेतु 3357.64 लाखरूपये एवं द्वितीय त्रैमास हेतु 3484.37 लाख रूपये अर्थात कुल 6842.01 लाख रूपये (अड्सड करोड बयालिस लाख एक हजार मात्र रूपये) की वित्तीय स्वीकृति निर्गत की जा चुकी है। जारी शासनादेश में तृतीय त्रैमास हेतु रूपये 3052.60 लाख (तीस करोड़ बावन लाख साठ हजार मात्र रूपये) की धनराशि स्वीकृत की गयी है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........