कुरवर (राजगढ) : पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री एस.आर.डंडोतिया एवं एसडीओपी नरसिंहगढ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरावर उपनिरीक्षक रामनरेश राठौर द्वारा जिले में स्थाई वारंटियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही की गई है। थाना कुरावर पर माननीय न्यायालय नसिंहगढ़ के प्रकरण क्रमांक 111/13 धारा 138 एन आई एक्ट में रमेशचंद्र विश्वकर्मा पिता घीसालाल सुतार निवासी कुरावर के विरुद्ध स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी होकर थाना कुरावर पर तामीली हेतु प्राप्त हुए थे। वारंटी की तलाश हेतु पूर्व में भी पुलिस द्वारा प्रयास किये गए थे। लेकिन वारंटी बहुत ही शातिर किस्म का होकर पुलिस टीम से बचता रहा। वारंटी के संबंध में सूत्रों से सूचना मिलने पर स्थाई वारंटी रमेशचंद्र विश्वकर्मा पिता घीसालाल सुतार निवासी कुरावर को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया। स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रामनरेश राठौर, सउनि मेहरवन सिंह मेचन, आरक्षक संदीप, विश्वास का सराहनीय योगदान रहा है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........