यह ब्लॉग खोजें

Translate

व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल की मदद से वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की 02 मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार


लिमाचौहान (राजगढ़) : पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल के माध्यम से वाहनों की पतारासी कर वाहन चोरों पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिले में जारी अभियान के चलते थाना लीमा चौहान मैं थाना प्रभारी थाना उमाशंकर मुकाती द्वारा कस्बा लीमा चौहान व क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग कराई जा रही है चेकिंग के दौरान वाहनों को व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल पर सर्च कर तस्दीक की जाती है। इस दौरान दिनांक 27/09/20 को थाना क्षेत्रअंतर्गत भैंसवामाता जोड़ पर वाहन चेकिंग की जा रही थी दौराने वाहन चैकिंग एक व्यक्ति बिना नंबर की हीरो होण्डा मोटर साईकिल से पाडल्या तरफ से आता दिखा जो पुलिस को देख कर वापस भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की मट्द से घेराबंदी कर पकड़ा व राहगीर पंचानो के समक्ष नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राम


सिह पिता स्व.भैरूसिंह गुर्जर उम्र 40 साल निवासी ग्राम बकानी थाना मोहन बडोदिया जिला शाजापुर का होना बताया उक्त व्यक्ति की मोटर साईकल पर नम्बर प्लेट नही थी, वहीं कागजात पूछने पर नही होना बताया बातचीत में आनाकानी करने लगा एवं गुमराह करने लगा जिससे चोरी का संदेह होने पर हिकमतअमली से पूछताछ करने पर रामसिंहं गुर्जर ने मोटर साइकल चोरी की होना बताया सबब रामसिंह गुर्जर से पंचान के समक्ष उक्त हीरो होण्डा स्पलेंडर प्लस मोटर साइकल काले रंग की जिस पर सिल्वर रंग के पटटे जिसका चेचिस नं.


|MBLHA10EJ9HG39351 एवं ईजन नं.


|HA10EA9HG84250 को समक्ष पंचानो के विधिवत जप्त किया गया व आरोपी का जुर्म धारा 41 (1-4) जाफौ 379 भादवि का पाया जाने से आरोपी राम सिंह गुर्जर को समक्ष पंचान गिर. कर आरोपी का धारा 27 साक्ष्य अधि मेमो तैयार किया गया जिसमे रामसिहं गुर्जर ने बताया की उक्त मोटर साइकल मैने देवास जिला से चोरी की थी जिससे मे आज रिश्तेदारी ग्राम तितरी मे जा रहा था साथ ही राम सिंह गुर्जर ने मेमो में बताया कि देवास जिले से ही मैंने पहले भी एक मोटरसाइकिल होंडा शाइन चोरी की थी जो मेरे घर पर ग्राम बकानी में रखी है पुलिस टीम आरोपी के दिए मेमोरेंडम की तस्दीक हेतु ग्राम वकानी पहुंची जहां आरोपी ने अपने मकान में एक काले रंग की होंडा शाइन मोटरसाइकिल जिसका चेचिस नंबर ME4JC36JED7444943 इंजन नम्बर JC36E77679734 थी जिसे निकालकर दी जिस पर आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं है जिसे समक्ष पंचान के जप्त कर साथ लेकर वापस थाना आए आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा धारा 41(1-4) crpc , 379 आईपीसी का तैयार किया जाकर जांच में लिया गया। आरोपी से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती एवं उपनिरीक्षक अमित त्यागी, प्रधान आरक्षक आनंदीलाल, प्रधान आरक्षक मान सिंह, आरक्षक कमल गुर्जर, आरक्षक रमेश वर्मा, आरक्षक रवि, सैनिक भारत सिंह विशेष योगदान रहा।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...