यह ब्लॉग खोजें

Translate

टैंकर व जाइलों के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत, तीन महिलाओं सहित आठ गंभीर


बलिया : जिले के रसड़ा बलिया मार्ग के माधोपुर गांव के समीप सोमवार को सुबह लगभग 7 बजे टैंकर व जाइलो कार की भीषण टक्कर में एक की मौत हो गई। जबकि तीन महिलाएं सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हिमांचल प्रदेश में जाइलो कार में सवार नौ यात्री बलिया जनपद के सहतवार क्षेत्र में जा रहे थे तभी माधोपुर के समीप बलिया से आ रही टैंकर व तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर टकरा गई।



धमाके के साथ हुए इस भीषण टक्कर में एक युवक गोविंद यादव (27 वर्ष) पुत्र अंगद प्रसाद निवासी खगड़िया बिहार की घटना स्थल पर हो गई जबकि दिनेश कुमार (31 वर्ष) पुत्र खजान सिंह सिरमैर हिमांचल प्रदेश, रेनू देवी (24 वर्ष) पत्नी नरसिंग निवासी सहतवार बलिया, नवीन (02 वर्ष) पुत्र नरसिंग निवासी सहतवार, सूरज (23 वर्ष) पुत्र ताराचंद राभर निवासी सहतवार, मीनू देवी (20 वर्ष) पुत्री कुबेर प्रसाद निवासी सुखपुरा बलिया, रीमा देवी (26 वर्ष) पत्नी उपेंद्र निवासी सहतवार, हरिआेम (04 वर्ष) पुत्र उपेंद्र निवासी समरखपुर हल्दी बलिया तथा रवींद (30 वर्ष) पुत्र शंभु ग्राम कोतवलिया सहरसा बिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग घटना स्थल पर दौड़ पड़े और उन्होंने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रसड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...