यह ब्लॉग खोजें

Translate

समाजवादीयों ने देवरिया सहित सभी जिलों में 6 सूत्रीय मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन


*        धरने पर बैठे सपाइयों ने जमकर उड़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल


*       अधिकतर लोगों ने नहीं पहने मास्क और ना ही रखी कोई सावधानी


*      इस जानलेवा लापरवाही के आगे प्रशासन दिखाई पड़ा मुक - बधीर



देवरिया : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश के प्रत्येक जनपद के समस्त तहसीलों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हल्ला बोल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बिगड़ती कानून व्यवस्था बेरोजगारी कृषि बिल जो पारित हुआ है, उसके विरोध में आए दिन हो रही हत्या, लूट और बलात्कार के विरोध में समाजवादी लामबंद होकर प्रदर्शन में प्रतिभाग किये।



आप को बता दे कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता जिला कार्यालय पर इकट्ठा हुए फिर जिलाध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृव में पोस्टमार्टम चौराहे से सिविल लाइन होते हुए तहसील गेट पहुचे।


 


जहॉ प्रशासन पहले से मौजूद था और उनको गेट पर ही रोक दिया गया, तब नाराज सपाई तहसील गेट पर ही धरने पर बैठ गए। और नारेबाजी करने लगे। अपर पुलिस अधीक्षक व सडीम सौरभ सिंह को जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने ज्ञापन सौंपते हुए उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...