सलेमपुर (देवरिया) : सलेमपुर में बिजली बिल जमा करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं यहां पर बिजली बिल का जमा करने के पश्चात रशीद मांगने पर कहते हैं कि सरवर काम नहीं कर रहा है कल आइएगा रसीद लेने या 2 घंटे यही खड़े रहो तब भी मिलेगा बारिश होने पर लोगों को सर छुपाने तक का सही व्यवस्था नहीं है नाही कहीं बैठने की व्यवस्था है पूछने पर बिजली कर्मचारी कंप्यूटर बाबू झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं बिजली बिल में रकम कुछ और दिखाता है और रसीद कुछ और रकम का काटा जाता है लोगों को बिना वजह हर रोज परेशानियों का सामना करना पड़ता है एक्सचेंज पर बिजली रहने के बावजूद भी दिन भर में घंटा दो घंटा का ही बिजली प्राप्त हो पाता है जिससे कि लोग उमस भरी गर्मी में जीवन काटने पर मजबूर हैं सलेमपुर शहर की बिजली बिल महानगरी के बराबर वसूला जाता है और गांव के बराबर भी बिजली प्राप्त नहीं हो पाती है सलेमपुर रेलवे स्टेशन रोड के खंभों पर नाम मात्र का बल्ब लगा पड़ा है कभी जलता ही नहीं है तो सलेमपुर अध्यक्ष द्वारा जगह-जगह पर हैलोजन बांधकर थोड़ा उजाला मिल पाता है बिजली कटौती को देखते हुए लोगों में काफी गुस्सा है जिससे कि सलेमपुर में बिजली को लेकर कभी भी धरना प्रदर्शन किया जा सकता है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........