यह ब्लॉग खोजें

Translate

कोविड-19 के लेकर जिलाधिकारी ने नर्सिगहोम, क्नीनिक के कसे पेंच


नर्सिगहोम/क्नीनिक को कोविड-19 के प्रोटोकाल का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जायें - जिलाधिकारी श्री भानुचन्द्र गोस्वामी


प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देश के क्रम मे स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा जनपद प्रयागराज में नर्सिगहोम/क्लीनिंक की कुल संख्या 476 का निरीक्षण किया गया, जिसमे 46 नर्सिगहोम/क्लीनिंक में कमियाॅ पायी गयी, जिसको नोटिस जारी किया गया तथा 6 नर्सिगहोम/क्नीनिक को सील किया गया है।



जो सील किये गये है। वे निम्नवत है।


1. उषा पाली क्लीनिक मुबारकपुर फूलपुर प्रयागराज


2. श्रेया हास्पिटल मैलहन फूलपुर प्रयागराज


3. अमृत क्लीनिक मिरिहिरी हण्डिया


4. संगीता क्लीनिक मिरिगिरी हण्डिया


5. मुलायम सिंह पुत्र राम पाल यादव नि0 गदीयानी मऊआइमा इनको सील के साथ-साथ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।


6. पूजा नर्सिग होम होलागढ़ को सील करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।


कोविड-19 के प्रोटोकाल/गाइड लाइन का पालन न करने पर आशा हास्पिटल में मरीज कमला देवी के कोविड-19 की जाॅच न करके स्वरूपरानी हास्पिटल को भेजा गया जबकि कोविड-19 का इन्टीजन कीट इनको स्वास्थ विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया था जिसपर जिलधिकारी ने नराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश सीएमओ को दियें।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...