बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शराब की तस्करी पर रोकथाम एवं बरामदगी के क्रम में दिनांक 22.09.2020 को थाना सहतवार के उ.नि. राजेश त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुखवीर की सूचना पर शराब तस्कर धर्मनाथ यादव पुत्र शंकर यादव निवासी महादनपुरा थाना सहतवार जनपद बलिया को महादनपुरा तिराहा के पास से समय करीब 17.00 बजे गिरफ्तार किया गया। जामातलाशी लेने पर पास के सरपत में छिपाकर रखे गये 05 बोरियों में कुल 480 शीशी क्रेजी रोमियो180 MLअवैध शराब बरामद हुआ। उपरोक्त शराब को जब्त किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना सहतवार पर मु.अ.सं. 139/2020 धारा 60 Ex Act पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........