यह ब्लॉग खोजें

Translate

सांसद रवि किशन ने उठाया रेलवे अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में बदलने का मुद्दा,स्टाफ की कमी पूरी करने की माँग


गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने संसद में ललित नारायण मिश्र केंद्रीय चिकित्सालय पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को मेडिकल कॉलेज के रूप में उच्च कृत करने की माँग की। सांसद रवि किशन ने माँग करते हुए कहा कि गोरखपुर का रेलवे चिकित्सालय जो भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन है,आमजन,रेलवे कर्मचारीयो और उनके परिवारजनों की सेवा करता आ रहा है।इस अस्पताल में चिकित्सको और चिकित्सा कर्मियों की बहुत कमी है।इस कमी के कारण यहाँ आने वाले गंभीर रोगियों को दूसरे जगह स्थानांतरित करना पड़ता है।यदि इसे मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाए तो यहाँ कर्मचारीयो के इलाज और छात्रों को चिकित्सा की पढ़ाई का सौभग्य् प्राप्त होगा।मै रेल मंत्री जी से इस कार्य को करने की अनुरोध करता हूँ। सांसद ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिलने के बाद पूर्वांचल के कई जिलों के छात्रो को शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।इससे गोरखपुर के लोगो के साथ जनपद से सटे कई जिलों के लोगो को भी चिकित्सा लाभ और तेजी से होगा।


इससे पहले 23 सितम्बर 2019 को सांसद रवि किशन का प्रतिनिधित्व करते हुए सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह ने डिवीज़न कॉमेंटी लखनऊ में हुए बैठक में यह मुद्दा उठाया था।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...