यह ब्लॉग खोजें

Translate

महिला आयोग की उपाध्यक्ष, श्रीमती सुषमा सिंह द्वारा जनपद मेरठ में सभी प्रार्थना पत्रों की समीक्षा


मेरठ : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. उपाध्यक्ष, श्रीमती सुषमा सिंह द्वारा जनपद मेरठ में लाॅकडाउन के सभी प्रार्थना पत्रों की पूर्व में की गयी समीक्षा एवं सरकार की महिलाओं एवं बालिकाओं की नितियों को जमीनी स्तर पर गांव-गांव तक पहॅूचाने की रूप-रेखा बनाने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं 181 टीम/वन स्टाप सेन्टर, मेरठ के साथ बैठक की गयी। बैठक में मा. उपाध्यक्ष द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही तथा सरकार की नितियों को जमीनी स्तर पर गांव गांव पहूॅचाने हेतु संबंधित अधिकारीगणों को निर्देश दिये गये। 



इसके उपरान्त पूर्वान्ह 11ः00 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ के मा. प्रबन्ध परिषद की 43वी बैठक कुलपति की अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें मा. उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह, श्री जितेन्द्र पाल सिंह सतवई, डा. अनीता लोधी राजपूत, श्री निखिल कुमार त्यागी, श्री अमन दयाल, डा. महेश कौशिक, श्री मनोहर सिंह तोमर, श्री राजीव गुप्ता संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा, श्री अतुल कुमार एवं श्री सुशील कुमार गुप्ता वित्त नियंत्रक, आदि सदस्य उपस्थित रहें।  



अपरान्ह 03ः00 बजे मा. उपाध्यक्ष द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय महिला शरणालय, लालकुर्ती मेरठ का निरीक्षण किया गया साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके के 70वे जन्मदिवस को ’’सेवा सप्ताह’’ के रूप में मनाते हुये संस्था में निरूद्ध संवासिनियों एवं बच्चों को सर्वप्रथम मास्क देते हुये शारीरिक दूरी का पालन करते हुये सभी को फल वितरित किये गये। कार्यक्रम में श्री महेश कुमार कण्डवाल, उप निदेशक, महिला कल्याण मेरठ मण्डल मेरठ/श्री मिन्दर सिंह, उद्धार अधिकारी, मेरठ मण्डल, मेरठ/संस्था अधीक्षिका/सेन्टर मैनेजर, वन स्टाॅप सेन्टर, संरक्षण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...