यह ब्लॉग खोजें

Translate

जिलाधीश द्वारा जिले के प्रतिभाशाली बच्चों को दिए गए प्रशस्ति पत्र और लेपटाप क्रय करने हेतु 25 हजार की राशि

*   मुख्यमंत्री प्रतिभावान पुरस्कार योजना अन्तर्गत छात्र - छात्राओं को दिए गए प्रशस्ति पत्र और लेपटाप क्रय करने हेतु 25 हजार की राशि


 


*   एन.आई.सी. में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने बच्चों को दिए प्रशस्ति पत्र



राजगढ़ : प्रदेश के प्रतिभाशाली बच्चों को मध्यप्रदेश सरकार 25-25 हजार रूपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते है। इस योजना के तहत भोपाल में मिंटो हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 40 हजार 436 छात्रों को जो 12 वीं कक्षा 80 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण लेपटाप के लिए 25-25 हजार रूपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होने विभिन्न जिलों के बच्चों से बात भी की।


 


राजगढ़ में स्थानीय एन.आई.सी. हाल में आयोजित कार्यक्रम में भोपाल से प्रसारित कार्यक्रम को सुना गया। इस दौरान कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह व विधायक राजगढ़ श्री बापू सिंह तंवर ने 5 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एस. बिसौरिया ने बताया कि जिले में कुल 339 बच्चों को लेपटॉप के लिए 25-25 हजार रूपये उनके खाते में और प्रशस्ति पत्र प्रथक से प्रदान किए गए है। कलेक्टर ने बच्चों से खूब पढ़ने और आगे बढ़ने की सीख देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री बिसौरिया ने बताया कि बीच में यह योजना बंद हो गई थी किन्तु पुनः मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे प्रारम्भ किया है। अब इसका दायरा 80 प्रतिशत तक किया है। इससे जिले के करीब 500 और छात्रों को लाभ होगा। जिन्हे शीघ्र ही राशि प्रदान की जाएगी।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...