यह ब्लॉग खोजें

Translate

गोरखपुर में दिनदहाड़े मां, बेटी पर चली गोली......मां की मौत, इलाके में सनसनी


गोरखपुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के बसारतपुर पानी टंकी के पास बाइक सवार बदमाशों ने मां बेटी को गोली दिया, गोली लगने से मां की मौत हो गई, दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां महिला की मौत के बाद बेटी का इलाज चल रहा है। मौके पर डीआईजी राजेश डी मोदक, एसएसपी जोगेन्दर कुमार, एसपी क्राइम अशोक वर्मा, एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ, सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह, फॉरेंसिक टीम व शाहपुर थाना प्रभारी सुधीर सिंह पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर पानी टंकी के पास सुबह 11:50 पर बाइक सवार दो बदमाशों ने मायके जा रही महिला और उसकी बेटी को गोली मार दी महिला को दो गोली और बेटी को एक गोली लगी है मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।



40 वर्षीय डेवीना मेजर व 16 वर्षीय डेल्फिना अपने ननिहाल जा रही थी कि रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी। घायल मां बेटी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और बेटी का इलाज चल रहा है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति विक्की मेजर से पिछले 10 सालों से अलग रह रही है। डीआईजी ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे हैं।



अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया जबकि बेटी का इलाज चल रहा है वह भी खतरे से बाहर है, महिलाओं अपराध हुआ है इस घटना को हम बहुत ही गंभीरता से देख रहे हैं, पूछताछ में कुछ भी स्थिति स्पष्ट हो नहीं पा रही है, बहुत जल्द काफी पकड़े जाएंगे। घटना के बारे में स्थानीय चर्च के पास्टर अमित माइकल ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर जब हम लोग मौके पर पहुंचे थे देखा दो महिलाएं सड़क पर पड़ी है उन्हें गोली लगी है, स्थानीय लोगों की सहायता से हम लोग ने उन्हें मेडिकल कारी ले गए। फिलहाल सीएम सिटी में दिनदहाड़े मां, बेटी पर गोली चलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...