यह ब्लॉग खोजें

Translate

बलिया के DM, CDO और SDM को मिलकर जब नाव को अपने सर पर उठाना पड़ा


बलिया : बलिया जनपद जहाँ दो नदियों से घिरा है।वहीं एक सुरहा ताल भी विशाल है। जहाँ से कटहल नाला गंगा नदी को जोड़ता है। जलजमाव के चलते नाले में हुए सफाई कार्य व बहाव का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी एसपी शाही स्वयं नाले में नाव से उतर गए। जलकुंभी होने के नाते नाव एक जगह फंस गई तो डीएम, सीडीओ, एसडीएम स्वयं लगकर नाव को उठाया और फिर 60 मीटर आगे पानी में डालकर आगे बढ़े। प्राकृतिक सौंदर्य के साथ पानी के बहाव में बैठे नाव पर लोगों को जरा गौर से देखिये। यह किसी फिल्म की शूटिंग का चल चित्र नही बल्कि बलिया के कटहल नाला का परिदृश्य है। दरअसल जलजमाव के चलते नाला का सफाई चल रहा है। उसी परिप्रेक्ष में डीएम श्रीहरि प्रताप शाही, सी डी ओ (आई ए एस) विपिन जैन, सदर एस डीएम सर्वे करने निकल गए। जलकुंभी के चलते नाव फंस गई तो सभी अधिकारी खुद ही फंसी नाव को खींचने में लग गए। डीएम हौसला बढ़ाते हुए नाव खींच रहे हैं और बोल भी रहे हैं दम लगा के, सुना जा सकता है डी एम कैसे बोल रहे है, नाला में देवकली गांव के पास जल कुंभी की वजह से 60 मीटर तक नाव कंधा पर नाव हटाया गया। डीएम के अनुसार भविष्य में टूरिज़्म से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सुरहा ताल को गंगा नदी से जोड़ने वाला एक जल मार्ग है। इको टूरिज्म टाइप किया जा सकता है। आगे हम प्रयास करेंगे कहाँ तक सफलता मिल सकती है।जिसकी सुंदरीकरण हो। बलिया जनपद के उत्तरी छोर पर सरयू नदी है तो दक्षिणी छोर पर गंगा नदी स्थित है। सुरहा ताल को गंगा नदी से जोड़कर पर्यटक स्थल बनाने की मुहिम कहाँ तक सफल होगी। यह तो समय ही बताएगा। वहीं आज की बात करें तो कटहल नाला सर्वे के दौरान NDRF की टीम भले ही साथ में रही लेकिन आई ए एस अधिकारी , पी सी एस अधिकारियों के हौसले भी काबिलेतारीफ रहा।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...