गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित 26 वर्षीय महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। महिला और तीन नवजात की हालत ठीक है। जबकि एक शिशु वेंटिलेटर पर है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि देवरिया के गौरी बाजार की रहने वाली प्रसूता मंगलवार देर रात 11.30 बजे के करीब बीआरडी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए आई। महिला की हालत को देखकर ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर ने प्रसव कराना बेहद जरूरी समझा। इसके बाद डॉक्टरों ने एंटीजन किट से कोरोना की जांच की तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तत्काल प्रसूता को पीएमएसएसवाई चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया। इसके बाद आधुनिक मॉड्यूलर ओटी में गायनी और एनेस्थीसिया के डॉक्टरों की टीम ने सिजेरियन प्रसव कराया। एक साथ चार शिशुओं के जन्म के बाद तत्काल बाल रोग विभाग की टीम को बुलाया गया और नवजातों के सेहत की जांच कराई गई।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........