यह ब्लॉग खोजें

Translate

भ्रष्टाचार के खुले खेल में गुम होता... बैतूल जिले के बाकुड़ गांव का विकास



  • निर्माण कार्यों में किया जा रहा अमानक सामग्री का प्रयोग


 



  • ग्राम पंचायत बाकुड चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट


बैतूल : जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड ग्राम पंचायत बाकुड़ में कुछ कार्यों में ठेका प्रथा के चलते भ्रष्टाचार किया जा रहा है। नल जल योजना का कार्य बड़े ही जोरों शोरों के साथ पीएचई विभाग द्वारा राजधानी भोपाल की किसी कंपनी को टेंडर द्वारा दिया गया। जिसमें पानी की टंकी के साथ-साथ पाइप लाइन बिछाने का कार्य ग्राम पंचायत बाकुड में चल रहा है। उक्त कार्य से ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव अमर चक्रवान साथ ही सक्षम अधिकारी जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नल जल योजना के कार्य से किसी तरह का कोई लेना देना नहीं। फिर चाहे पानी की टंकी निर्माण में रेता के जगह भसवा मिट्टी बजरी से ही क्यों न टंकी बनाई जाए। फिर चाहे ग्राम में विकास की जगह विनाश ही क्यों ना हो।



पंचायत क्षेत्र एवं पीएचई विभाग के सक्षम अधिकारि बड़े ही लापरवाही के साथ ग्राम पंचायत बाकुड़ में नल जल योजना का कार्य करवा रहे है। इस कार्य में चाहे ग्राम पंचायत बाकुड के सरपंच एवं सचिव के साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी हो। सभी नल जल योजना के कार्यों के प्रति उदासीन व लापरवाह नजर आ रहे है। रोड के शोल्डर पर खुदाई कर बिछाई जा रही है पाइप लाइन। शासकीय गाइडलाइन को ताक पर रखकर विभाग द्वारा अमानक सामग्री से बनाई जा रही है नल जल योजना की पानी की टंकी। इसी तरह ग्राम पंचायत बाकुड़ के ग्राम दुलारा में बनाए जाबरहे रपट में भी अमानक सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।



भसवा बजरी मिट्टी से और अमानक सामग्री से किया जा रहा है रफ्टा निर्माण का काम।


रेत का तो दूर-दूर तक किसी तरह का कोई नामोनिशान नहीं सीमेंट नाम मात्र की मिलाई का रही।


रफ्टा के संदर्भ में हो रही इस अनियमितता के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी को भी अवगत कराया गया किन्तु ये भ्रताचरी का खुला खेल नहीं थम रहा।


 


                  *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...