- गंदगी का लगा है अंबार......अस्पताल है या कूड़ेदान
- कैसे होगा कोरोना से बचाव.......जब अस्पताल बना है कचराघर
- बेपरवाह प्रशासन.......लाचार मरीज
देवरिया (उ.प्र) : जहां इस वैश्विक महामारी korona की लड़ाई को आज पूरी दुनिया पूरी ताकत से लड़ रही है। और इसी कड़ी में सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री जी के भी पूरी सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश है।
वहीं जिला चिकित्सालय देवरिया मे एक तरफ तो कोरोना से बचाव और साफ सफाई का ऐलान माइक द्वारा कराया जा रहा है। और दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन की नाक के नीचे ही बाबू मोहन सिहं जिला चिकित्सालय मे प्रशासनिक लपरवाही कि छटा साफ देखने को मिल रही है।
चिकित्सालय के मुख्यद्वार पर गंदगी देखकर लग रह है कि यहां कई दिनों से सफाई हुई ही नहीं। अस्पताल के मेनगेट से लेकर लगभग सारे अस्पताल में ही गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है। और तो और इससे अस्पताल का इन्टेंसिव केअर यूनिट (ICU) भी अछूता नहीं है। जहां आम मरीज अस्पताल में अपनी बीमारी से लड़ कर स्वास्थ्य लाभ लेने आतें है। अगर वहीं गंदगी के ये हालत है तो मरीज कहां जा कर अपना इलाज करवाएंगे।
इसपर अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में कुछ समय से सफाई कर्मी हङताल पर है। जिसके चलते गंदगी के ये हालत सामने आए है। अब जिला प्रशासन और अस्पताल दोनों को ही सजगता से इस समस्या का समाधान तुरन्त ही निकाल कर व्यवस्था सुधार के लिए सख्त कदम उठाना चाहिए।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........