बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे कृपाशंकर जी : रामगोविंद
बलिया : पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी के अनुज कृपाशंकर सिंह जी के आकस्मिक निधन की खबर पर उत्तर प्रदेश विधान सभा मे प्रतिपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में श्री चौधरी ने कहा कि कृपाशंकर सिंह जी के निधन की खबर से मन मर्माहत है। कृपाशंकर जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। उनके मृदुभाषी व्यक्तित्व व समतामूलक विचारधारा को भुलाया नही जा सकता। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी के राजनैतिक व्यवस्थाओं को वे बखूबी सम्भालते थे तथा बलिया के लोगो को दिल्ली में एक अभिभावक सा अपनत्व देते थे। चन्द्रशेखर जी के परिवार से निकटतम सम्बन्ध होने के कारण मुझसे उनका आत्मीय लगाव था। कई-कई दिनों तक हमलोगों ने दिनरात जाग कर चन्द्रशेखर जी के प्रधानमंत्रीत्व काल के अनेकों कार्यक्रम को संचालित किया था। उनके स्नेह, सहयोग और आत्मियता को भुलाना मेरे लिए कठिन होगा। कहा कि मै दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। ईश्वर उनके शोक- संतप्त परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें। शोक सम्बेदना ब्यक्त करने वाले प्रमुख लोगो मे सपा नेता एव सजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जयदीप यादव, राणा प्रताप सिंह, निर्मल सिंह एवं सपा नेता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"आदि रहे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........