सुबह ग्राम सेमरी में एक 63 वर्षीय मरीज एवं दोपहर बाद ग्राम मोहम्मदपुर में 37 वर्षीय दूसरे मरीज की पुष्टि हुई।
सूचना पाकर प्रशासनिक अमला एवं पुलिस बल के पूरी हरकत में देखने को मिला।
भीमपुरा (उ.प्र.) : प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी का निवासी 63 वर्षीय एक बुजुर्ग में कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अभी सेमरी ग्राम को सील करने की कार्यवाही में पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार वर्मा अपने एडीओ पंचायत संजय सिंह के साथ पहुंचे थे कि दोपहर बाद पड़ोसी ग्राम मोहम्मदपुर में भी 37 वर्षीय एक ब्यक्ति कोरोना संक्रमित होने की सूचना पहुंच गई। जानकारी के अनुसार सेमरी के मरीज की तबीयत खराब होने की दशा में उपचार के दौरान पीएचसी, सराय भारती रसड़ा से सैम्पल बीते 1 जून को भेजा गया था। जिसकी आज प्रातः में कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट आई है। ग्राम मोहम्मद पुर में 37 वर्षीय ब्यक्ति की भी जो कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई है, इसके साथ 19 अन्य का भी सैम्पल बिल्थरारोड के कोविड-19 के नोडल प्रभारी डाक्टर एलसी शर्मा ने बीते 1 जून को भिजवाया था। इसकी पुष्टि जिले से मिली सूचना के आधार पर डाक्टर शर्मा ने की है। कुल मिलाकर बिल्थरारोड तहसील में कोरोना के 3 पाजिटिव केश मिल गए। एडीओ पंचायत संजय सिंह की माने तो इन ग्रामो में सेनिटाइजर कराने का काम शुरू कर दिया गया है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........