यह ब्लॉग खोजें

Translate

निजी क्लीनिक में डाक्टर ने किया आपरेशन, महिला की हालत में फिर भी कोई सुधार नहीं


देवरिया : सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सक ने निजी अस्पताल में एक महिला के ट्यूमर का आपरेशन किया, लेकिन कुछ ही दिन बाद महिला की स्थिति खराब हो गई। इसके बाद वह आपरेशन पर आपरेशन करते गए। चार बार आपरेशन के बाद भी महिला की हालत खराब हुई तो परिजनों ने शुक्रवार को इसकी शिकायत सीएमओ से की गई। सीएमएचओ ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम खेरिया निवासी सुभावती देवी पत्नी नरेंद्र सिंह के गर्भाशय में ट्यूमर था, उन्होंने जिले के एक सीएचसी पर तैनात सर्जन के शहर के रुद्रपुर मोड़ स्थित उनके निजी क्लीनिक पर दिखाया। चिकित्सक ने 28 जनवरी को ट्यूमर का आपरेशन किया। आपरेशन उस समय सफल रहा। सुभावती की बेटी पिकी सिंह निवासी पैकौली थाना भलुअनी का आरोप है कि आपरेशन होने के कुछ ही दिन बाद परेशानी होने लगी। सर्जन को पुन: दिखाया गया। धीरे-धीरे उन्होंने चार बार आपरेशन किया और 80 हजार रुपये ले लिए। लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। मेरी मां की हालत इतनी खराब हो गई है कि अभी तक तीन यूनिट खून भी चढ़ाया जा चुका है। आपरेशन करने वाले सर्जन का कहना है कि उनके द्वारा आपरेशन किया गया, आपरेशन सफल रहा। घर जाने पर उनको कुछ दिक्कत आई। उसके बाद भी उनका दवा व आपरेशन किया गया। ठीक न होने की दशा में मेरे द्वारा दूसरे चिकित्सक से भी दिखा लेने की सलाह भी दी गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। अगर महिला की शिकायत सही है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


 


     *हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...