मंदिरों के कपाट बंद : पुजारियों को राहत पैकेज दिलाने हेतु परशुराम सेना ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
राजगढ़ (म.प्र.) : कोरोना महामारी के चलते देशभर में हुए लॉक डाउन मैं सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने का आदेश सरकार द्वारा जारी किया गया। जिस के परिपालन में प्रदेश सहित राजगढ़ जिले के भी सभी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों को बंद करते हुए साथ ही साथ धार्मिक पूजा पाठ एवं अनुष्ठान आदि कृत्य भी बंद किए गए।अ इस परिस्थिति मैं जो ब्राह्मण, पुजारी, पुरोहित, याज्ञिक एवं कथाकार आदि सभी धार्मिक क्रियाकलाप करने वाले ब्राह्मणों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। जो ब्राह्मणगण पूजा पाठ, पुरोहित आदि कार्यों के द्वारा जनार्दन कर अपना जीवन यापन चलाते हैं ऐसे सभी ब्राह्मणों और पुजारियों के सामने इस लंबे चले लाक डाउन के कारण आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित हो गई है। इसी संबंध में परशुराम सेना प्रदेश इकाई के आह्वान पर जिला इकाई राजगढ़ द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सुश्री श्रुति अग्रवाल को ज्ञापन देकर जिले के सभी पूजा आदि कार्य करने वाले पुजारियों एवं पंडितों की स्थिति से अवगत कराया गया।
प्रस्तुत ज्ञापन में प्रदेश एवं जिले के सभी पूजा-पाठ आदि कृत्य करने वाले ब्राह्मणों एवं मंदिरों की पूजा करने वाले सभी पुजारियों कि इस दयनीय आर्थिक दशा को देखते हुए शीघ्र अति शीघ्र सभी को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से स्वयं संज्ञान लेकर आर्थिक सहायता करने का निवेदन किया गया एवं सभी पुजारियों व ब्राह्मणों को राहत पैकेज की घोषणा करने का अनुरोध किया गया जिससे इनका जीवन यापन सुचारू हो सके और भूख से मरने की स्थिति पैदा ना हो।
इस अवसर पर परशुराम सेना के पं दिनेश जी नागर (नगर अध्यक्ष पुजारी संघ)पं नंदकिशोर जी पंचोली (मार्गदर्शक) राजेन्द्र जोशी (काका ) सुशील शर्मा पं अक्षत दुबे(जिला अध्यक्ष युवाप्रकोष्ठ)पं अभीषेक वत्स (जिला उपाध्यक्ष युवाप्रकोष्ठ) पं पंकज उपाध्याय (जिला महामंत्री युवाप्रकोष्ठ) पं ताराचंद शर्मा पं राजत शुक्ल (नगर अध्यक्ष युवाप्रकोष्ठ)पं राहुल जोशी(नगर उपाध्यक्ष) पं विमल शर्मा (तहसील अध्यक्ष) पं दिलीप सारस्वत (भागवत कथा वाचक)पं ताराचंद शर्मा पं राजत शुक्ल (नगर अध्यक्ष युवाप्रकोष्ठ)पं राहुल जोशी(नगर उपाध्यक्ष) पं विमल शर्मा (तहसील अध्यक्ष) पं स्वाधीन शर्मा साम्मलित हुए।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें......