यह ब्लॉग खोजें

Translate

लॉकडाउन 3.0 के चलते देवरिया मे मिला चौथा कोरोना मरीज


डॉ. भगवान उपाध्याय एवंअ अजय गुप्ता की रिपोर्ट


देवरिया : जहां प्रवासी  मजदूरों का आना जारी है वही प्रशासन अलर्ट मोड पर है | इस वैश्विक कोरोना महामारी को जिला मे अपना पैर ना पसार सके इसके लिए प्रयासरत है,उसी क्रम मे आज एक टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, आपको बताते चले की मुम्बई से देवरिया लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मेडिकल कॉलेज से शुक्रवार की दोपहर उसकी जांच रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हुई। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय ने इसकी पुष्टि की।



भलुअनी थाना क्षेत्र की सुरौली ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुर टोला का रहने वाला 22 वर्षीय युवक मुम्बई में एक होटल में पेंटिंग का काम करता था। वहां से साथ में ही काम करने वाले रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के भीमपुर गौरा निवासी अपने एक रिश्तेदार के साथ ट्रक से 10 मई को गांव पहुंचा। उसने मझगावां पीएचसी पर पहुंच कर अपनी जांच कराई। थर्मल स्क्रीनिंग में उसे बुखार मिलने पर जिला मुख्यालय पर एक मैरेज हॉल में बने आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया।


13 मई को उसका सैंपल जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। गुरुवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसकी सूचना मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया। संक्रमित युवक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय ने कहा कि युवक की पूरी ट्रेवेल हिस्ट्री पता लगाई जा रही है। उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करते हुए जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा।


पहले भी भी मुम्बई से लौटे तीन युवक मिले थे पॉजिटिव


जिले में पूर्व में भी मुम्बई से लौटे तीन युवक कोरोना पॉजिटिव मिले थे। वे रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विशुनपुर कलां व हरैया तथा तरकुलवां के भैंसाडाबर के रहने वाले हैं। इन सभी का भी इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इसमें विशुनपुर कला और भैंसाडाबर के युवक की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अभी और भी रिपोर्ट आना बाकि है आने वाले दिन देवरिया सदर प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाले है।


 


     *हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........


 


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...