यह ब्लॉग खोजें

Translate

सावधान! व्हाट्सएप हैक होने से, लोग हो रहे धोखाधड़ी के शिकार


दुनिया मे कोरोना वायरस की वजह कई देशों ने लॉकडाउन कर दिया है। लोग एक दूसरे से दूरी बना कर रह रहे हैं और सोशल डिस्टेसिंग को फॉलो कर रहे हैं। तो इसी बीच सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिता रहे हैं। इंटरनेट के जरिये वे ऑनलाइन एक-दूसरे से मिल रहे हैं। परंतु क्या आप जान रहे हैं कि लॉकडाउन के समय आपका ज्यादा ऑनलाइन रहना भी किसी खतरे से कम नही।


जी हाँ ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे जो व्हाट्सएप यूज शायद ना करते हो, लेकिन लॉकडाउन के बीच लोगों के ज्यादा व्हाट्सएप चलाने का फायदा अब हैकर्स के रहे है। इसका फायदा उठाते हुए हैकर्स सोशल हैकिंग को अंजाम दे रहे हैं।


इन दिनों हैकर्स मासूम लोगों के व्हाट्सएप पर उनके दोस्त, रिश्तेदार बनकर लूट रहे हैं, कुछ तो उनके निजी जिंदगी में भी डाँका डाल दिया हैं। हैकर्स को सोशल हैकिंग के लिए 6 डिजिट के एक सिक्योरिटी वेरिफिकेशन कोड की आवश्यकता पड़ती है जो किसी भी यूजर के फोन पर मैसेज के माध्यम से प्राप्त होता है। और इसी के जरिये हैकर्स सोशल हैकिंग को अंजाम देने के लिए उन्हीं अकाउंट से यूजर्स को निशाना बनाते है जो पहले से ही हैक किया जा चुका हो।



हैकर्स अपने आपने को आपके अच्छे पहचान का दोस्त या रिश्तेदार हो। वह अपने शिकार का विश्वास जीतते हैं फिर उससे व्हाट्सएप अकाउंट लॉगइन करने के लिए कोई न कोई का बहाना बनाते हैं।हैकर कहता है उसके फोन में वन-टाइम कोड नहीं आ रहा है। फिर कहता है कोड न मिलने की वजह से उसने अपना 6 अंको वाला कोड उसके फोन मे चला गया है।


कई लोग गलती कर बैठते है और जल्दबाजी में वह 6 अंको वाला कोड हैकर्स को दे देते है। वह कोड पाते ही अकाउंड पर पूरा कंट्रोल मे लेते है। हैकर्स यूजर के निजी फोटो, चैट और वीडियो हासिल कर परेशान करता है , कई लोगों को ब्लैकमेल भी करने लगता है।


सौजन्य खबर......


 


 


 


*हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)


👆


खबरें देश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.......


 


 


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...